ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशशराब की दुकान के विरोध में मुखर हुई महिलाएं

शराब की दुकान के विरोध में मुखर हुई महिलाएं

ढालवाला में शराब की दुकान के विरोध में सर्वदलीय संयुक्त संघर्ष समिति का आंदोलन तेज होता जा रहा है। रविवार को स्थानीय महिलाएं बड़ी संख्या में धरने के समर्थन में...

शराब की दुकान के विरोध में मुखर हुई महिलाएं
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 06 May 2018 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

ढालवाला में शराब की दुकान के विरोध में सर्वदलीय संयुक्त संघर्ष समिति का आंदोलन तेज होता जा रहा है। रविवार को स्थानीय महिलाएं बड़ी संख्या में धरने के समर्थन में उतरी। महिलाओं ने मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।रविवार को ढालवाला में आवंटित शराब की दुकान के विरोध में सर्वदलीय संयुक्त संघर्ष समिति का धरना छठे दिन भी जारी रहा। धरने का नेतृत्व करे रहे पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत व कांग्रेस नरेंद्रनगर जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि सरकार शराब माफिया को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। तीर्थक्षेत्र में किसी भी हालत में ठेका खुलने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्रीय लोगों से उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मुहिम से जुड़ने की अपील भी की। उन्होंने चेताया कि ठेके का लाइसेंस निरस्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर मैती संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी, नीलम बिजल्वाण, वंदना नेगी, प्रमिला बिजल्वाण, तृप्ति बिजल्वाण, पदमा सेमवाल, दिनेश भट्ट, महावीर खरोला, अजय रमोला, विनोद सकलानी, दिनेश सकलानी, प्रखर आदित्य शर्मा, हरीश बिजल्वाण, दीपक सेमवाल, मनन द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें