नए साल के शुभारंभ पर गंगाघाट और मंदिरों में उमड़े लोग
नए साल पर सुख-समृद्धि की कामना की
ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
नए साल में शहरवासियों ने गंगा में डुबकी लगाई। ठंड के बावजूद गंगा में स्नान कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। नए साल पर मंदिरों में लोगों की भीड़ रही।
देश में नए साल का जश्न अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है। जहां एक ओर युवा पीढ़ी डीजे बैंड बाजों के शोर के साथ नए साल का जश्न मना रही है। तो वहीं कई लोग पूजा-अर्चना और गंगा में स्नान कर सुख-समृद्धि की कामना करते दिखे। नव वर्ष के शुभारंभ पर शुक्रवार को सुबह से ही गंगा तटों पर लोग डुबकी लगाते दिखे। ठंड के बावजूद लोगों ने गंगा स्नान किया। ऋषिकेश के तमाम मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर स्वयं और देशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, नाव घाट, साईं घाट, बैराज घाट, शत्रुघ्न घाट, दयानंद घाट, रामझूला घाट सहित अन्य जगहों पर लोगों ने गंगा स्नान किया। वहीं ऋषिकेश के चंद्रेश्वर मंदिर, प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर, सोमेश्वर मंदिर, श्री भरत मंदिर, वीरभद्र मंदिर सहित तमाम मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की।
फोटो कैप्शन 2 आरएसके 3- शुक्रवार को नए साल के पहले दिन गंगा घाट पर पूजा अर्चना करती युवती।