ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशमहिला मंगल दल ने रोपे पौधे

महिला मंगल दल ने रोपे पौधे

भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत झंडीचौड़ उत्तरी स्थित अंबेडकर पार्क में महिला मंगल दल के सदस्यों ने फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश...

महिला मंगल दल ने रोपे पौधे
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारThu, 06 Aug 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत झंडीचौड़ उत्तरी स्थित अंबेडकर पार्क में महिला मंगल दल के सदस्यों ने फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस मौके पर महिला मंगल दल के सदस्यों ने पार्क में कटहल, आम, जामुन, लीची, अनार आदि के 50 फलदार वृक्ष रोपकर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया। मंगल दल की अध्यक्षा गीता सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद वृक्षारोपण बेहद जरूरी है, वृक्ष पर्यावरण को संतुलित रखते हैं। वर्तमान परिपेक्ष्य में जल, वायु और जमीन पर लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए हमें आगे आना होगा। कहा कि यदि हम आज नहीं चेते तो भविष्य में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर पुष्पा, मीनाक्षी देवी, सीमा देवी, रेखा देवी, सरोजनी, पूजा देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें