वोटर लिस्ट में सही नाम जुड़े, फर्जीवाड़ा बंद हो
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को लेकर ऋषिकेश तहसील में तहसीलदार ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। नेताओं ने फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने और सही वोटर लिस्ट बनाने की मांग की। कांग्रेस...

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने को लेकर तहसीलदार ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ऋषिकेश तहसील में बैठक की। नेताओं ने विधानसभा के अंदर वोटरों का पुनरीक्षण करने और फर्जी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाकर सही वोटर लिस्ट बनाने की मांग की। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि बीएलओ और सुपरवाइजर की लापरवाही के कारण नये वोटरों के नाम नहीं जोड़े जाते हैं, जो वोटर मृतक हो गए हैं, उनके नाम वर्षों से वोटर लिस्ट में चले आ रहे हैं। यह प्रत्येक लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देखा गया है। बीते नगर निकाय चुनाव में भी देखा गया है कि सत्ताधारी दल के अनुकूल नहीं होने वाले वोटरों के नाम हटाए गए और बहुत सारे नाम अन्य राज्यों से लाकर निकाय चुनाव में चढ़ाए गए। अगर कोई बीएलओ निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है तो उसे अभी हटाया जाए। इसी वर्ष सितंबर माह तक पूरे विधानसभा के अंदर वोटरों का पुनरीक्षण का कार्य किया जाए और अक्तूबर माह में सभी राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाए। ताकि हम चेक कर सकें कि कौन वोटर सही है और कौन गलत है। साथ ही राजनीतिक दलों के बीएलए को सरकारी बीएलओ के साथ अटैच किया जाए। ताकि वह सही और गलत की निगरानी कर सकें। फर्जी वोटरों को बनाने का कार्य करने वाले बीएलओ और अन्य लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके। मौके पर भाजपा नेता अमित वत्स, रजिस्टर कानूनगो रिजवान हसन, सीपीआई से कुशाल सिंह कलूड़ा, सपा से एडवोकेट अतुल यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।