ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशयात्रा सिर पर पर्यटन कार्यालय में बत्ती गुल

यात्रा सिर पर पर्यटन कार्यालय में बत्ती गुल

विद्युत बिल का भुगतान नहीं करने पर कटा कनेक्शन विद्युत बिल का भुगतान नहीं करने पर कटा कनेक्शन विद्युत बिल का भुगतान नहीं करने पर कटा कनेक्शन विद्युत बिल का भुगतान नहीं करने पर कटा कनेक्शन विद्युत बिल...

यात्रा सिर पर पर्यटन कार्यालय में बत्ती गुल
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 21 Feb 2018 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

दो महीने बाद चारधाम यात्रा शुरू होनी है। इससे पहले चारधाम यात्रा की तैयारी करने वाले यात्रा प्रशासन संगठन और पर्यटन विभाग के दफ्तर की बत्ती ही गुल हो गई है। दरअसल विद्युत बिल के बकाए का भुगतान नहीं करने पर ऊर्जा निगम ने कनेक्शन काट दिया है। यह कनेक्शन पखवाड़ाभर पहले कट चुका है। इसे जुड़वाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।चारधाम यात्रा बस ट्रांजिंट कंपाउंड में स्थित यात्री सुविधा केंद्र में यात्रा प्रशासन संगठन और पर्यटन विभाग का कार्यालय है। इन दिनों यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से यात्रा रूट पर पड़ने वाले जनपदों से सुविधाएं बहाली के बजट प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं के लिए समय से बजट जारी कराने के लिए बजट प्रस्ताव की कम्पयूटर पर रिपोर्ट तैयार कर गढ़वाल आयुक्त को भेजी जा रही है। लेकिन पखवाड़ाभर से यह कार्य प्रभावित है।सूत्रों के मुताबिक यात्रा प्रशासन संगठन और पर्यटन विभाग कार्यालय का संयुक्त बिजली बिल का करीब 80 हजार बकाया होने पर ऊर्जा निगम ने पखवाड़ाभर पहले कनेक्शन काट दिया। दफ्तर में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में विभागीय अधिकारी फोटो मीट्रिक पंजीकरण केंद्र में जाकर कंप्यूटर पर यात्रा तैयारी से जुड़े कार्य को निपटा रहे हैं। शाम ढलने के बाद यात्री सुविधा केंद्र में अंधेरा छा जाता है। यह हाल तब है जब 18 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज होना है।कोट-यात्रा प्रशासन संगठन और पर्यटन विभाग पर करीब 80 हजार रुपये विद्युत बिल के भुगतान का बकाया चल रहा था। भुगतान के बाबत पूर्व में कई बार अल्टीमेटम भी दिया गया। बिल का भुगतान नहीं होने पर मजबूरन कनेक्शन काटना पड़ा। अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। ऑनलाइन भुगतान की रसीद दिखाने पर ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा।अरविंद नेगी, एसडीओ, ऊर्जा निगमबिल का भुगतान नहीं होने पर ऊर्जा निगम ने कनेक्शन काटा है। जिलाधिकारी स्तर से बिल का ऑनलाइन भुगतान करने की जानकारी मिली है। जल्द कनेक्शन जुड़ जाएगा।एके श्रीवास्तव, व्यैक्तिक सचिव, यात्रा प्रशासन संगठन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें