जौलीग्रांट में मारपीट के मामले में केस दर्ज
जौलीग्रांट में होली पर स्कूटर सवार दो युवकों के साथ बदसलूकी की गई। पानी के गुब्बारे फेंकने के बाद, कार सवार तीन लोगों ने उन्हें पीटा। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद तीन आरोपियों के...

जौलीग्रांट में स्कूटर सवार दो युवकों के साथ होली के दिन पहले बदसलूकी की गई। इसके बाद कार सवार तीन लोगों ने अन्य के साथ मिलकर उन्हें जमकर पीटा भी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक अमन वर्मा निवासी कोटी अठूरवाला, डोईवाला ने तहरीर दी। बताया कि यह घटना 14 मार्च की है। वह एक दोस्त के साथ स्कूटी से ऋषिकेश के तरफ जा रहा था। इसी बीच जौलीग्रांट में एक होटल के बाहर कुछ युवकों ने पानी के गुब्बारे मारने शुरू कर दिए। जबरन रोक खूब रंग भी लगाया। साथी के पिता की मृत्यु के चलते होली नहीं मनाने की बात भी कही। बावजूद, वह नहीं माने और स्कूटी से पीछा कर फिर से रास्ते में रोक लिया। इसी बीच एक कार सवार कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार से उतरते ही मारपीट शुरू कर दी। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नितिन कोठारी, शिवा सैनी, तुषार व अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कमल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।