ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशबच्चों को लगाया रुबेला खसरा का टीका

बच्चों को लगाया रुबेला खसरा का टीका

स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर क्षेत्र के स्कूलों में 578 बच्चों को रुबेला खसरा के टीके लगाए गए। नर्सों ने रुबेला खसरा टीके के बारे में विस्तार से बताया। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में...

बच्चों को लगाया रुबेला खसरा का टीका
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 06 Nov 2017 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर क्षेत्र के स्कूलों में 578 बच्चों को रुबेला खसरा के टीके लगाए गए। नर्सों ने रुबेला खसरा टीके के बारे में विस्तार से बताया। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में नर्सों ने रेलवे रोड स्थित हरिचंद गुप्ता आदर्श बालिका इंटर कॉलेज और सरस्वती विद्या शिशु मंदिर महाराज निवास में कैंप लगाया। कैंप में बच्चों को रुबेला खसरा के टीके लगाए गए। नर्स रुचिता ने बताया कि रुबेला को जर्मन खसरा के नाम से भी जाना जाता है, यह बीमारी रुबेला वायरस के कारण होती है। आमतौर पर इसके लक्षण हल्के होते हैं, जैसे नवजात बच्चों में बुखार, सिरदर्द, संक्रामक चकत्ते और कान के पीछे या गर्दन की लसिका ग्रंथियों में वृद्धि होना। रुबेला विकसित हो रहे भ्रूण में विसंगतियां भी पैदा कर सकता है। बताया कि मुहिम के तहत अन्य क्षेत्रों में भी कैंप लगाकर बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इस दौरान दोनों स्कूलों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से कुल 578 बच्चों को टीका लगाया गया। मौके पर नर्स पदमा, लकी देवी, विनोद , शंकुलता देवी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें