ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशउधमसिंहनगर बना ऑल ओवर चैम्पियन

उधमसिंहनगर बना ऑल ओवर चैम्पियन

- तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन तीन दिवसीय दिव्यांग राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऊधमसिंहनगर की टीम विजेता व देहरादून उपविजेता बनी। तीन दिवसीय दिव्यांग राज्य स्तरीय खेलकूद...

उधमसिंहनगर बना ऑल ओवर चैम्पियन
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 17 May 2018 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिवसीय दिव्यांग राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऊधमसिंहनगर की टीम विजेता व देहरादून की उपविजेता बनी। विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।गुरुवार को भरत मंदिर इंटर कालेज में आयोजित खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन हंस फाउंडेशन के गढ़वाल प्रभारी प्रदीप राणा व व्यवस्था परिवर्तन मंच के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजे नेगी ने कहा कि बच्चों को खेलों के प्रति बढ़ावा देना चाहिए। खेल शरीर व मानसिक विकास करता है। उन्होंने संस्था द्वारा दिव्यांग और जरूरतमंदों के लिए किए जा कार्यों की जानकारी दी। इससे पहले 25 मीटर बालिका रेस (16-21आयु वर्ग) में ऋतु नैथानी प्रथम, दिव्या गुप्ता द्वितीय व खुशी हलधर तृतीय, बालक रेस में विक्रांत राणा प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय व प्रिंस तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग (12-15आयु वर्ग) अमन खुराना प्रथम, उमेर हसन द्वितीय, अंकित तृतीय रहे।बालिका वर्ग में मनीषा प्रथम, सुमन रावत द्वितीय, ऋतु तृतीय, 400 मीटर बालक वर्ग में विजय सिंह प्रथम, गौतम द्वितीय व हिमांशु जोशी तृतीय, बोची खेल के बालिका वर्ग में देहरादून पहले व ऊधमसिंहनगर दूसरे स्थान पर रहा। फुटबाल में बालक वर्ग में ऊधमसिंहनगर प्रथम व देहरादून द्वितीय रहा। खो-खो प्रतियोगिता में ऊधमसिंहनगर की टीम प्रथम स्थान व हरिद्वार द्वितीय रहा। इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक स्पोर्टस डायरेक्टर आरसी भट्ट, कार्डिनेटर शशि राणा, वरूण जैन, डीपी रतूड़ी, नागेश राजपूत, उत्तम सिंह असवाल, भरतभूषण, शेर सिंह थापा, रोशन पंत, कुलवीर सिंह, विजय लक्ष्मी, उपदेश उपाध्याय, ऋतु पुंडीर, गुंजन गुरंग, प्रियांशु, सागर, विकास नेगी, हसन, प्रवीण, सतीश बलूनी, जगदीश चैहान, अनिकेत प्रजापति, केपी थपलियाल, अनन्या भट्ट, शालू शर्मा, जितेंद्र साहनी, मनीष थापा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें