ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशमेडिसिन वार्ड से दो नवजात शिशु चोरी!

मेडिसिन वार्ड से दो नवजात शिशु चोरी!

एम्स में सुरक्षा की व्यवस्था को परखने के लिए गुरुवार को मॉकड्रिल किया गया। इसके तहत मेडिसिन विभाग से दो नवजात शिशु चोरी होने की सूचना के बाद सुरक्षातंत्र हरकत में आ गया। आनन-फानन में संस्थान के...

मेडिसिन वार्ड से दो नवजात शिशु चोरी!
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 17 Sep 2020 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

एम्स में सुरक्षा की व्यवस्था को परखने के लिए गुरुवार को मॉकड्रिल किया गया। इसके तहत मेडिसिन विभाग से दो नवजात शिशु चोरी होने की सूचना के बाद सुरक्षातंत्र हरकत में आ गया। आनन-फानन में संस्थान के नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने ढूंढखोज शुरू की। करीब 15 मिनट की दौड़ धूप के बाद बच्चा चोरी करने के आरोपी एक महिला और पुरुष को पकड़ लिया। चोरी हुए नवजात शिशु भी उनके कब्जे से बरामद कर लिए।गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे एम्स के शिशु शल्य चिकित्सा वार्ड व शिशु मेडिसिन वार्ड से दो नवजात शिशु चोरी होने का डेमोस्ट्रेशन किया गया। एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत के निर्देश पर हुए मॉकड्रिल में नवजात शिशुओं की डमी में गुडिया का इस्तेमाल किया गया। नवजात शिशुओं के चोरी होने की उक्त सूचना से संस्थान के सिक्योरिटी कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया।नर्सिंग स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड्स ने वार्डों के अन्य कक्षों, शौचालयों, स्टोर रूम्स आदि में चोरी हुए बच्चों की ढूंढ़खोज की। तलाशी अभियान के दौरान दोपहर 12.30 बजे दो लोगों जिनमें एक महिला व एक पुरुष शामिल थे, को पकड़ लिया,जिनके पास से नवजात शिशु बरामद किए गए। मौके पर डीन (हॉस्पिटल अफेयर्स) प्रो. यूबी मिश्रा, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुभा अग्रवाल, डा. सुरेखा रावत, डा. पुनीत, डा. पूजा भदौरिया, सिक्योरिटी ऑफिसर प्यार सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें