ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशमलबा डंप करने जा रहे ट्रकों को रोका

मलबा डंप करने जा रहे ट्रकों को रोका

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर के रास्ते से क्षतिग्रस्त स्टेडियम के हिस्से में मलबा डंप करने जा रहे ट्रकों को रोककर छात्र...

मलबा डंप करने जा रहे ट्रकों को रोका
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 15 Feb 2023 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर के रास्ते से क्षतिग्रस्त स्टेडियम के हिस्से में मलबा डंप करने जा रहे ट्रकों को रोककर छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी ने विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारी भरकम ट्रकों के कारण रास्ते पर उड़ रही धूल से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों से होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस दौरान मार्ग पर छात्रों की आवाजाही नहीं रहती है उस समय ही मलबे के ट्रकों को चलाया जाए। साथ ही उन्होंने चौरास पुल पर ट्रकों के कारण पड़े मलबे को साफ कराए जाने व लगातार पानी का छिड़काव कराने की मांग भी की। मौके पर रेलवे कार्य में लगी ऋत्विक कंपनी के कंस्ट्रक्शन हेड अनिल कुमार से उन्होंने वार्ता कर इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के क्षतिग्रस्त भाग में मलबा डंप करने के साथ ही सुरक्षा दीवार की बुनियाद का भी ट्रीटमेंट किया जाए। जिससे भविष्य में स्टेडियम की सुरक्षा बनी रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें