ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशघाट पर मलबे से पर्यटकों को हो रही परेशानी

घाट पर मलबे से पर्यटकों को हो रही परेशानी

ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट से सटे रामानंद घाट पर मलबा पर्यटकों के लिए परेशानी कारण कारण बन गया है। तीन माह पूर्व गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट पर मलबा आया था। तीर्थनगरी ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट देश ही नहीं...

घाट पर मलबे से पर्यटकों को हो रही परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 21 Nov 2017 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट से सटे रामानंद घाट पर मलबा पर्यटकों के लिए परेशानी कारण कारण बन गया है। तीन माह पूर्व गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट पर मलबा आया था। तीर्थनगरी ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट देश ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां रोजाना सैकड़ों पर्यटक व श्रद्धालु गंगा स्नान, गंगा आरती में शामिल होने और घूमने आते हैं। त्रिवेणी घाट से सटे रामानंद घाट पर जुलाई में गंगा का जलस्तर बढ़ने से मलबा आ गया था। यह मलबा घाट के ऊपर फर्श पर बिखरा पड़ है। इससे थोड़ी सी भी हवा चलने पर इस मलबे की धूल यहां से आने जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। स्थानीय नागरिक रामानंद कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गंगा का जलस्तर बढ़ने पर यहां घाट के ऊपर मलबा आ जाता है, लेकिन विभाग द्वारा इसे हटाने का कार्य नहीं किया जाता है। जब हवा चलती है तो यह धूल यहां लोगों के घरों में चली जाती है और साथ ही यहां घाट पर बैठे श्रद्धालु, पर्यटकों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा का जलस्तर घटने पर यहां घाट से मलबा हटा दिया जाना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी न हो। नगर पालिका परिषद ऋषिकेश के अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव ने कहा कि रामानंद घाट पर मलवा होने का मामला संज्ञान में नहीं है, लेकिन इससे परेशानी हो रही है तो इसे साफ करवा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें