ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशगढ़वाल मंडल के 30 पब्लिक हेल्थ इंजीनियरों का प्रशिक्षण पूरा

गढ़वाल मंडल के 30 पब्लिक हेल्थ इंजीनियरों का प्रशिक्षण पूरा

हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट में जल जीवन मिशन के तहत पब्लिक हेल्थ इंजीनियरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में...

गढ़वाल मंडल के 30 पब्लिक हेल्थ इंजीनियरों का प्रशिक्षण पूरा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 13 Dec 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

डोईवाला। संवाददाता

हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट में जल जीवन मिशन के तहत पब्लिक हेल्थ इंजीनियरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पेयजल हेतु डिजिटल एवं अभिनव तकनीक से प्रशिक्षित किया गया। जौलीग्रांट में एचआईएचटी के नर्सिंग सभागार में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जल शक्ति मंत्रालय के पैनल एक्सपर्ट गंभीर सिंह ने प्रतिभागियों को डिजिटल एवं अभिनव तकनीक का इस्तेमाल पेयजल आपूर्ति, गुणवत्ता, रख-रखाव, सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता के विषय में बताया। पैनल एक्सपर्ट एचपी उनियाल ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्यों एवं इंजीनियरों की भूमिका को स्पष्ट किया। आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर प्रदीप कुमार, राज्य योजना आयोग उत्तराखंड के तकनीकी सलाहकार एके. त्यागी, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सलाहकार वीके सिन्हा ने कई विषयों पर जानकारी दी। मौके पर एचआईएचटी में वाटर एंड सैनिटेशन विभाग के इंचार्ज नितेश कौशिक ने भी विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें