ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशदूसरे दिन भी हाईवे पर यातायात बाधित रहा

दूसरे दिन भी हाईवे पर यातायात बाधित रहा

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास रोड कटिंग मलबा गिरने से बाधित यातायात दूसरे भी सुचारु नहीं हो सका। शनिवार सुबह 11 से हाईवे पर आवाजाही बाधित है। एनएच कर्मी जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाने में...

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास रोड कटिंग मलबा गिरने से बाधित यातायात दूसरे भी सुचारु नहीं हो सका। शनिवार सुबह 11 से हाईवे पर आवाजाही  बाधित है। एनएच कर्मी जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाने में...
1/ 2ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास रोड कटिंग मलबा गिरने से बाधित यातायात दूसरे भी सुचारु नहीं हो सका। शनिवार सुबह 11 से हाईवे पर आवाजाही बाधित है। एनएच कर्मी जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाने में...
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास रोड कटिंग मलबा गिरने से बाधित यातायात दूसरे भी सुचारु नहीं हो सका। शनिवार सुबह 11 से हाईवे पर आवाजाही  बाधित है। एनएच कर्मी जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाने में...
2/ 2ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास रोड कटिंग मलबा गिरने से बाधित यातायात दूसरे भी सुचारु नहीं हो सका। शनिवार सुबह 11 से हाईवे पर आवाजाही बाधित है। एनएच कर्मी जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाने में...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 19 Jul 2020 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास रोड कटिंग मलबा गिरने से बाधित यातायात दूसरे भी सुचारु नहीं हो सका। शनिवार सुबह 11 से हाईवे पर आवाजाही बाधित है। एनएच कर्मी जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाने में जुटे हैं।

भारी व छोटे वाहन नरेंद्रनगर होकर श्रीनगर और पौड़ी की ओर रवाना हो रहे हैं। बदरीनाथ हाइवे पर तोताघाटी में निर्माणाधीन ऑलवेदर रोड के तहत कटिंग का कार्य चल रहा है। शनिवार सुबह भारी भरकम चट्टान से पत्थर टूटकर सड़क पर आ गिरे। पत्थर के मलबे की वजह से हाईवे के इस हिस्से पर यातायात एक बार फिर बाधित हो गया। घंटों मशक्कत के बाद भी मलबा नहीं हटने पर पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला।एनएच कर्मी दूसरे दिन रविवार को भी मलबे को हटाने में जुटे रहे। श्रीनगर गढ़वाल रूट पर जाने वाले वाहनों को नरेंद्रनगर, गजा से डायवर्ट कर रवाना किया गया। बता दें तोताघाटी में इन दिनों रोड कटिंग के काम में एनएच जुटा है। इसको देखते हुए पहले ही बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने रोक लगा दी थी। छोटे वाहनों को जाने दिया जा रहा था। मगर शनिवार को हाईवे पर मलबा आने से छोटे वाहनों के लिए भी बंद कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें