टैंकरों के कब्ज़े से सड़क हो रही जाम
डोईवाला चीनी मिल में सीरा लेने आ रहे टैंकर सड़क पर खड़े हो रहे हैं, जिससे जाम लग रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मिल परिसर में पर्याप्त जगह होने के बावजूद...

चीनी मिल परिसर में पर्याप्त जगह होने के बावजूद सीरा लेने आ रहे टैंकर सड़क किनारे पार्क किए जा रहे हैं। इसकी वजह से जाम लगने पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। डोईवाला चीनी मिल में सीरा लेने के लिए बड़े-बड़े टैंकर यहां आते हैं। यह टैंकर परिसर में खड़े होने के बजाय सड़क पर कतार बनाकर खड़े हो जाते हैं। इससे न केवल ट्रैफिक बाधित होता है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। जब भी प्रेमनगर बाजार का रेलवे फाटक बंद होता है, तो सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। टैंकर वहीं पर खड़े रहते हैं, जिससे जाम और विकराल हो जाता है।
इस दौरान स्कूल बसें भी फंस जाती हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को भारी दिक़्क़त झेलनी पड़ती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मिल परिसर के अंदर पर्याप्त स्थान होने के बावजूद प्रबंधन की लापरवाही से सड़क जाम की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों लगातार प्रशासन से टैंकरों को मिल परिसर के अंदर ही खड़ा करवाने की मांग कर रहे हैं, रेलवे फाटक क्षेत्र पूरी तरह खाली रखा जाए, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके। बावजूद इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कोतवाली एसएसआई विनोद राणा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। सड़क पर जाम और खड़े ट्रकों की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा। जनता की सुविधा और सुरक्षित आवागमन हमारी प्राथमिकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




