Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTraders Protest Against Urban Development Minister s Resignation in Uttarakhand

संयम बनाए रखें क्षेत्र के व्यापारी: प्रेमचंद

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे से नाराज व्यापारियों ने डोईवाला चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कुछ लोग मंत्री पर दबाव बना रहे हैं। पूर्व मंत्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 17 March 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
संयम बनाए रखें क्षेत्र के व्यापारी: प्रेमचंद

शहरी विकास मंत्री के इस्तीफे से गुस्साएं व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रख धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कुछ लोगों पर पूर्व मंत्री का उत्पीड़न और दबाव बनाने का आरोप लगाया। पूर्व शहरी विकास मंत्री ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से आंदोलन खत्म करने और संयम बनाए रखने की अपील की। सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रख व्यापारी डोईवाला चौक पर एकत्रित हुए। व्यापारियों ने शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर नाराजगी जताई। व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह का माहौल बनाकर कुछ चंद लोग पहाड़-मैदान की राजनीति कर रहे हैं, वह प्रदेश के लिए ठीक नहीं है। समाजवादी पार्टी नेता फुरकान कुरैशी ने कहा कि उत्तराखंड सर्व समाज का प्रदेश है, सभी को आपस में भाईचारा बनाकर प्रेम भाव के साथ रहना चाहिए। लेकिन मंत्री पर कुछ लोगों ने दबाव बनाकर उन्हें इस्तीफे के लिए मजबूर किया। जिससे व्यापारी और सर्वसमाज आक्रोशित है। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से आंदोलन नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से सर्वप्रथम अपने प्रतिष्ठान खोलने की अपील करते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबके सहयोग से उत्तराखंड प्रदेश को बनाने में सभी ने एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ी है। देवभूमि की धरती पर सभी लोग संयम से काम ले, तभी उत्तराखंड का विकास संभव है। मौके पर पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक, व्यापार मंडल महामंत्री सुबोध जिंदल, भीम गुप्ता, एडवोकेट मनीष धीमान, भीम गुप्ता, प्रतीक अरोड़ा, कमल गोला, सोनी कुरैशी, विनय जिंदल, दीपक गोयल, अजय गुप्ता, मनीष नारंग, राकेश गुप्ता, नवीन अग्रवाल, सुनील सैनी, अजय सैनी, अनूप अग्रवाल, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें