ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशबाढ़ सुरक्षा कार्यो का जायजा लिया

बाढ़ सुरक्षा कार्यो का जायजा लिया

खदरी खड़कमाफ गांव में सौंग नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य का सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने जायजा लिया। अधीनस्थों को निर्धारित तिथि तक हर हाल...

बाढ़ सुरक्षा कार्यो का जायजा लिया
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 12 Jun 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खदरी पहुंचे सिंचाई विभाग के ईई उनियाल

ऋषिकेश। संवाददाता

खदरी खड़कमाफ गांव में सौंग नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य का सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने जायजा लिया। अधीनस्थों को निर्धारित तिथि तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। शनिवार को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद्र उनियाल खदरी गांव पहुंचे और यहां गांव को बाढ़ के खतरे से बचाने के लिए सौंग नदी किनारे चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य को देखा। उन्होंने बताया कि रिवर ट्रेनिंग और बाढ़ सुरक्षा कार्य जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर खदरी और गौहरीमाफी में हो रहा है। इस दौरान जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने अधिशासी अभियंता को बाढ़ सुरक्षा इंतजाम के अभाव में हर साल बाढ़ से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। मौके पर एसडीओ अनुभव नौटियाल,अपर सहायक अभियंता कुलदीप सिंह, आशीष बिष्ट, मनमोहन रावत, अमृतम जुगलान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें