ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशवीकेंड पर तीर्थनगरी पर्यटकों से पैक

वीकेंड पर तीर्थनगरी पर्यटकों से पैक

वीकेंड पर होटल और बीच कैंप पर्यटकों से पैक हो गये है। पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शनिवार को पर्यटकों ने साहसिक पर्यटन का जमकर लुत्फ उठाया। भीड़ बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों ने चांदी...

वीकेंड पर होटल और बीच कैंप पर्यटकों से पैक हो गये है। पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शनिवार को पर्यटकों ने साहसिक पर्यटन का जमकर लुत्फ उठाया। भीड़ बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों ने चांदी...
1/ 2वीकेंड पर होटल और बीच कैंप पर्यटकों से पैक हो गये है। पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शनिवार को पर्यटकों ने साहसिक पर्यटन का जमकर लुत्फ उठाया। भीड़ बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों ने चांदी...
वीकेंड पर होटल और बीच कैंप पर्यटकों से पैक हो गये है। पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शनिवार को पर्यटकों ने साहसिक पर्यटन का जमकर लुत्फ उठाया। भीड़ बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों ने चांदी...
2/ 2वीकेंड पर होटल और बीच कैंप पर्यटकों से पैक हो गये है। पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शनिवार को पर्यटकों ने साहसिक पर्यटन का जमकर लुत्फ उठाया। भीड़ बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों ने चांदी...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 05 May 2019 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

वीकेंड पर होटल और बीच कैंप पर्यटकों से पैक हो गये है। पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शनिवार को पर्यटकों ने साहसिक पर्यटन का जमकर लुत्फ उठाया। भीड़ बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों ने चांदी काटी। आने वाले दिनों में पर्यटकों की भीड़ और बढ़ेगी।

साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाने को पर्यटकों की भीड़ में तेजी से वृद्धि हुई है। शनिवार को गंगाघाटी के होटल और बीच कैंप पर्यटकों से पैक होने पर दिक्कतें आई। शनिवार को चार हजार से अधिक पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। करीब चार सौ राफ्टें गंगा में उतारनी पड़ी। रविवार को भी गंगाघाटी रंग-बिरंगी राफ्टों से अटी रहेगी। स्वर्गाश्रम-नीलकंठ और ऋषिकेश-कौड़ियाला के बीच स्थित बीच कैंपों पर पर्यटकों ने बंजी जंपिंग, क्यात, वैलून, ट्रैकिंग, पेंटवॉल व पंचकर्म का आनंद उठाया। गरमी से निजात पाने को प्राकृतिक झरनों पर भी पर्यटकों की भीड़ रही। भीड़ बढ़ने पर गंगाघाटी के छोटे-बड़े व्यापारी का कारोबार भी बढ़ा है। बीच कैंप मालिक भगवती प्रसाद बताते है कि वीकेंड पर एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से सबसे अधिक पर्यटक साहसिक पर्यटन का मजा लेने ऋषिकेश आते है। इसलिये जून माह तक पर्यटकों की भीड़ रहेगी।

पर्यटनमंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि गंगाघाटी लोगों के आकर्षण का केंद्र है। गर्मी बढ़ने पर पर्यटन यहां साहसिक पर्यटन का लाभ उठाने आते हैं। घाटी में अच्छी सुविधाओं वाले होटल बनने के बाद पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे स्थानीय लोगों का रोजगार भी बढ़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें