ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशत्योहारी सीजन में जाम से हलकान हुई तीर्थनगरी

त्योहारी सीजन में जाम से हलकान हुई तीर्थनगरी

तीर्थनगरी में लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। हर दिन लोगों को जाम से परेशान होना पड़ रहा है। इन दिनों त्योहारी सीजन के चलते तीर्थनगरी में वाहनों का दबाव ज्यादा बढ़ गया है। शनिवार को भी भाईदूज...

त्योहारी सीजन में जाम से हलकान हुई तीर्थनगरी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 21 Oct 2017 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

तीर्थनगरी में लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। हर दिन लोगों को जाम से परेशान होना पड़ रहा है। इन दिनों त्योहारी सीजन के चलते तीर्थनगरी में वाहनों का दबाव ज्यादा बढ़ गया है। शनिवार को भी भाईदूज के चलते तीर्थनगरी में जाम की समस्या बनी रही। दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि पर्वों के कारण तीर्थनगरी में इन दिनों जाम की समस्या बढ़ गई है। शनिवार को भैया दूज की वजह से तीर्थनगरी में सुबह से देर शाम तक हाईवे पर वाहन रेंगते दिखे और जाम से लोग हलकान रहे। जाम के कारण बाहर से आने वाले पर्यटक, श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह मुख्य मार्ग पर लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को भी जमकर पसीना बहाना पड़ा। शनिवार को मुख्य बाजार, हरिद्वार मार्ग, चंद्रभागापुल, कैलासगेट, पीडब्ल्यूडी तिराहा, तपोवन आदि जगहों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। दिनभर जाम के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। मुख्यमार्ग पर आडे़-तिरछे खड़े वाहन दिनभर जाम का कारण बने रहे। जाम की वजह से लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में देर भी हुई। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सभी चौक चौराहों पर जाम की समस्या से निपटाने के लिए होमगार्ड व पुलिस कर्मी दिन भर तैनात थे, लेकिन इन दिनों त्योहार की वजह से बड़ी संख्या में वाहन आ रहे हैं, इससे जाम की समस्या पैदा हो रही है। त्योहारी सीजन में छुट्टियां और वीकेंड होने के कारण तीर्थनगरी में राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए भी पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ रही है। राफ्टिंग के लिए उमड़े पर्यटकों की भीड़ भी शनिवार को तीर्थनगरी की सड़कों पर जाम का कारण बनी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें