Three-Day Yoga Camp Begins at Parmarth Niketan with 135 Practitioners परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsThree-Day Yoga Camp Begins at Parmarth Niketan with 135 Practitioners

परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू

परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू हुआ, जिसमें 135 योग साधक भाग ले रहे हैं। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने योग को जीवन का उत्सव बताया। शिविर में साधकों को ध्यान, प्राणायाम, आसन और सूर्य नमस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 4 Oct 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू

परमार्थ निकेतन में अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान गाजियाबाद के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू हुआ। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए 135 योग साधक विभिन्न योग विधाओं के साथ अध्यात्म का प्रशिक्षण ले रहे हैं। शनिवार को परमार्थ निकेतन स्थित गंगा तट पर आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ परमार्थ निकेतन के अध्क्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने दीप जलाकर किया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि योग केवल शरीर का अभ्यास नहीं, जीवन का उत्सव है। योग हमें स्वयं से, समाज से, परमात्मा से जोड़ता है। जब हम अपने भीतर संतुलन लाते हैं, तभी संसार में शांति और सामंजस्य ला सकते हैं।

आज की व्यस्त जीवनशैली में योग केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता बन गया है। योग और ध्यान के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को सशक्त बना कर अपने विचारों, भावनाओं और चिंतन में दिव्यता का संचार कर सकते हैं। साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि योग हमें अहंकार से मुक्त करता है और हमें वर्तमान क्षण में जीना सिखाता है। शिविर संयोजक राजेश शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय इस योग शिविर में साधकों को प्रतिदिन सत्संग, प्राणायाम, ध्यान, आसन, सूर्य नमस्कार, योग निद्रा की विशेष विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रातः कालीन सत्र में साधक गंगा तट पर ध्यान साधना के माध्यम से आत्मशांति और संतुलन का अनुभव कर रहे हैं, सायंकालीन समय में गंगा आरती और सत्संग के माध्यम से भक्ति, करुणा और आंतरिक ऊर्जा प्राप्त कर रहे हैं। कहा कि शिविर में 135 योग साधक शिरकत कर रहे हैं। मौके पर दयाराम शर्मा, अशोक शास्त्री, मनमोहन बोहरा, प्रदीप त्यागी, असील कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।