ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशनुक्कड़ नाटक के जरिए नदियों के संरक्षण को जागरूक किया

नुक्कड़ नाटक के जरिए नदियों के संरक्षण को जागरूक किया

डोईवाला महाविद्यालय में पुनीत सागर अभियान के तहत कार्यक्रम डोईवाला महाविद्यालय में पुनीत सागर अभियान के तहत कार्यक्रम डोईवाला महाविद्यालय में पुनीत...

नुक्कड़ नाटक के जरिए नदियों के संरक्षण को जागरूक किया
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 05 Apr 2022 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नदियों के संरक्षण को जागरूक किया गया।

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए कैडेट्स ने लोगों को नदियों की स्वच्छता एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. वल्लरी कुकरेती ने कहा कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। इस धरती पर नदियों ही जल का सबसे बड़ा स्त्रोत है। इनके संरक्षण के लिए सभी को कार्य करना चाहिए। मौके पर प्रो. संतोष वर्मा, डॉ. एसएस बलूरी, डॉ. अंजली वर्मा, डॉ. पूनम पांडे, दिशा शर्मा, रिया जोशी, शुभम रावत, विपिन पयाल, सिमरन कौर, प्रिया, शीतल रावत, तुषार, सिद्धांत, विनोद आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें