सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा का आगाज
सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का बुधवार को विधिवत आगाज तीर्थनगरी ऋषिकेश से हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह,...
ऋषिकेश, संवाददाता।
सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का बुधवार को विधिवत आगाज तीर्थनगरी ऋषिकेश से हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद रमेश पोखरियाल, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाईं ने यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान समूचा क्षेत्र ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के उद्घोष से गुंजायमान रहा।
बुधवार को लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने गुरुगद्दी में मत्था टेका और शबद कीर्तन में शामिल हुए। अरदास कार्यक्रम और पंज प्यारों के स्वागत कार्यक्रम के बाद राज्यपाल, सीएम और अन्य अतिथियों ने हेमकुंड साहिब यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान सैनिक बैंड लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्या इंतजाम रहे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से सरोपा भेंटकर अतिथियों का सम्मान किया गया। मौके पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, गुरुद्वारा प्रबंधक दर्शन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता शाह, कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, बलजीत सिंह सोनी, पंकज शर्मा, परमजीत सिंह, सरदार गोविंद सिंह, प्रतीक कालिया, बूटा सिंह, पार्षद गुरविंदर सिंह, अजीत सिंह गोल्डी आदि मौजूद रहे।
इंसेट....
रोपवे बनने से हेमकुंड की यात्रा सुगम होगी: मुख्यमंत्री
ऋषिकेश। सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोविंद घाट से हेमकुंड तक रोपवे की योजना पर जल्द कार्य शुरू होगा, इससे आगामी सालों में यात्रा सुगम हो जाएगी। खासकर बुजुर्ग यात्रियों के लिए रोपवे की योजना फायदेमंद रहेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रा पर आने वाले किसी भी यात्री को परेशानी होती है तो मुख्य सेवक होने के कारण उन्हें भी काफी कष्ट पहुंचता है। लिहाजा सरकार यात्रा को सुगम बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। धामी ने यात्रा को चुनौती बताते हुए तीर्थयात्रियों से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा करने की अपील की। सरकार ने जगह-जगह स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की है।
उन्होंने 1984 के दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान दंगे में शहीद और उनके आश्रितों को इंसाफ दिलाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया। सीएम धामी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, आल वेदर रोड का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की।
यात्रा पर आने वाला प्रत्येक यात्री ब्रांड एंबेसडर: राज्यपाल
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब से हेमकुंड यात्रा के शुभारंभ के दौरान राज्यपाल पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि हेमकुंड यात्रा भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चुनौतीपूर्ण है। यात्रा करना गुरु का आशीर्वाद है। कहा कि यात्रा पर आने वाला प्रत्येक यात्री ब्रांड एंबेसडर है। राज्यपाल ने कहा कि हेमकुंड साहिब में गुरु गोविंद सिंह ने कई वर्षों तक तपस्या की है, जिससे यह पवित्र स्थान बन गया। हेमकुंड साहिब यात्रा का अपना अलग महत्व है। उन्होंने कहा कि आज भारत की सीमाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के कारण सेना का मनोबल बढ़ा है। सिख समाज के पंज प्यारे और निशान साहिब भारत में सिख समाज की मानवता का नेतृत्व भी करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।