सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति ने तोड़ा दम
रायवाला चौक पर आठ दिन पूर्व ऑटो की टक्कर से जख्मी शख्स ने एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चालक...
रायवाला चौक पर आठ दिन पूर्व ऑटो की टक्कर से जख्मी शख्स ने एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अनीता नौटियाल निवासी प्रतीतनगर, रायवाला ने तहरीर दी। बताया कि 45 वर्षीय पति राकेश 26 जुलाई को रायवाला चौक से सड़क पार कर रहे थे। इसीबीच एक ऑटो-रिक्शा चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पति को टक्कर मार दी। हादसे में पति को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में एम्स में भर्ती कराया। पांच दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऑटो-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने चालक की पहचान के प्रयास में जुटी है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जल्द चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।