ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपहाड़ में हुई बारिश का ऋषिकेश में असर

पहाड़ में हुई बारिश का ऋषिकेश में असर

चंद्रभागा नदी उफनायी, गंगा का जलस्तर बढ़ा चंद्रभागा नदी उफनायी, गंगा का जलस्तर बढ़ाचंद्रभागा नदी उफनायी, गंगा का जलस्तर बढ़ा चंद्रभागा नदी उफनायी, गंगा का जलस्तर बढ़ा चंद्रभागा नदी उफनायी, गंगा का...

पहाड़ में हुई बारिश का ऋषिकेश में असर
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 02 Jul 2020 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बारिश का ऋषिकेश में असर पड़ रहा है। यहां बरसाती नदी चंद्रभागा उफान में और गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है। गुरुवार सुबह चंद्रभागा नदी का रौद्र रूप देखकर लोग चकित रह गए। बताया जा रहा कि पर्वतीय क्षेत्र में बीते रोज हुई बारिश से नदी में पानी आया है। मानसून की पहली बारिश में चंद्रभागा नदी पानी से लबालब रही। जबकि पूरे महीने बारिश होने के बाद चंद्रभागा नदी में इस स्तर पर पानी आता है। चंद्रभागा नदी के उफनने से गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया। दरअसल चंद्रभागा नदी का पानी सीधे गंगा में समाहित होता है। हालांकि दोपहर के बाद चंद्रभागा नदी में पानी के स्तर में काफी गिरावट आयी। सुबह नदी का जलस्तर बढ़ने से चंद्रभागा पुल के नीचे बनी पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। बारिश की संभावना को देखते हुए निगम प्रशासन ने फिलहाल वाहनों को चंद्रभागा पुल के नीचे पार्क नहीं करने की सलाह दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें