ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशतटीय इलाकों में जलस्तर बढ़ते ही बजने लगेगा हूटर

तटीय इलाकों में जलस्तर बढ़ते ही बजने लगेगा हूटर

बैराज प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में लगाए सौर ऊर्जा ध्वनि विस्तारक यन्त्र तटीय इलाकों में जलस्तर बढ़ते ही बजने लगेगा हूटर तटीय इलाकों में जलस्तर...

तटीय इलाकों में जलस्तर बढ़ते ही बजने लगेगा हूटर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 13 Nov 2023 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तीर्थनगरी के तटीय इलाकों में जलस्तर बढ़ने पर चेतावनी हूटर बजने लगेगा। खतरे से पहले लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंच पाएंगे। बैराज मार्ग के तटीय इलाकों में बैराज प्रशासन की ओर से सौर ऊर्जा ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा दिए गए हैं।
बरसात के समय ऋषिकेश के गंगा तटीय क्षेत्र में बाढ़ का खतरा लगातार बना रहता है। जिसको लेकर क्षेत्रीय निवासी और जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान की ओर से कई बार शासन-प्रशासन को इस बारे में बताया गया। जल विद्युत विभाग ऋषिकेश बैराज की ओर से ग्राम सभा खदरी में गंगा तट के समीप ग्रामीणों को सचेत करने के लिए सौर ऊर्जा चालित चेतावनी स्तम्भ लगाया गया। यह उच्च तकनीकी क्षमता का ध्वनि विस्तारक यन्त्र है। जो रात के समय प्रकाश स्तम्भ के रूप में कार्य करेगा। साथ ही आकस्मिक रूप से अतिरिक्त जल छोड़ने पर हूटर बज उठेगा। इसकी आवाज को पांच किमी दूरी तक सुना जा सकता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े