ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशऋषिनगरी में जमकर होली के रंग चले

ऋषिनगरी में जमकर होली के रंग चले

ऋषिकेश में लोगों ने जमकर होली खेली। गली-चौराहों पर होली के गीतों पर लोग थिरकते रहे। होल्यारों का बाइकर्स गैंग भी सड़कों पर होली की ठिठोली करता नजर...

ऋषिकेश में लोगों ने जमकर होली खेली। गली-चौराहों पर होली के गीतों पर लोग थिरकते रहे। होल्यारों का बाइकर्स गैंग भी सड़कों पर होली की ठिठोली करता नजर...
1/ 3ऋषिकेश में लोगों ने जमकर होली खेली। गली-चौराहों पर होली के गीतों पर लोग थिरकते रहे। होल्यारों का बाइकर्स गैंग भी सड़कों पर होली की ठिठोली करता नजर...
ऋषिकेश में लोगों ने जमकर होली खेली। गली-चौराहों पर होली के गीतों पर लोग थिरकते रहे। होल्यारों का बाइकर्स गैंग भी सड़कों पर होली की ठिठोली करता नजर...
2/ 3ऋषिकेश में लोगों ने जमकर होली खेली। गली-चौराहों पर होली के गीतों पर लोग थिरकते रहे। होल्यारों का बाइकर्स गैंग भी सड़कों पर होली की ठिठोली करता नजर...
ऋषिकेश में लोगों ने जमकर होली खेली। गली-चौराहों पर होली के गीतों पर लोग थिरकते रहे। होल्यारों का बाइकर्स गैंग भी सड़कों पर होली की ठिठोली करता नजर...
3/ 3ऋषिकेश में लोगों ने जमकर होली खेली। गली-चौराहों पर होली के गीतों पर लोग थिरकते रहे। होल्यारों का बाइकर्स गैंग भी सड़कों पर होली की ठिठोली करता नजर...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 12 Mar 2020 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

युवक युवतियों समेत सभी लोगों के चेहरे रंगों से रंगे दिखे

ऋषिकेश में लोगों ने जमकर होली खेली। गली-चौराहों पर होली के गीतों पर लोग थिरकते रहे। होल्यारों का बाइकर्स गैंग भी सड़कों पर होली की ठिठोली करता नजर आया। युवा, बच्चें व बजुर्ग सभी के चेहरे रंगों में रंगे नजर आए।

शुक्रवार को सुबह से ही होली की मस्ती शुरू हो गई। युवा व बच्चों ने राहगीरों को रंग से तरबतर किया। विभिन्न गली व चौराहों पर जमकर होली खेली गई। कुछ स्थानों पर होल्यारों के बाइकर्स गैंग ने होली के रंग को भंग करने का प्रयास किया। शहर में व्यापारी, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने टोलियां बनाकर घर-घर जाकर होली की बधाई दी। खासकर दून तिराहे, मुखर्जी चौक, तिलक रोड़, सुभाष चौक, झण्डा चौक, कैलाश गेट, स्वर्गाश्रम व तपोवन में लोगों की टोलियां सड़क पर होली खेलती दिखी। टोलियों ने गुझियों का स्वाद चखने के साथ ही एक दूसरे के चेहरों को रंगों से रंगीन कर दिया।

किसी भी तरह के हुड़दंग से निपटने को होली पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए। कई मोबाइल टीमें बनाई गईं। संवेदनशील स्थानों पर पीएसी के जवान तैनात किए गए। होली का त्यौहार शांति से निपटने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। लक्ष्मणझूला में विदेशियों ने भी जमकर होली खेली। योगालय आश्रम गंगा वाटिका में स्पेन, यूके, लंदन, जापान, फ्रांस,जर्मनी, इटली, अफ्रीका से आए विदेशियों ने होली खेली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें