ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशशहीद का पार्थिव शरीर गुमानीवाला पहुंचा

शहीद का पार्थिव शरीर गुमानीवाला पहुंचा

मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले 36 राष्ट्रीय राइफल के राइफलमैन वीर शहीद हमीर सिंह पोखरियाल का पार्थिव शरीर सैन्य...

शहीद का पार्थिव शरीर गुमानीवाला पहुंचा
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 08 Aug 2018 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले 36 राष्ट्रीय राइफल के राइफलमैन वीर शहीद हमीर सिंह पोखरियाल का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ भट्टोवाला, गुमानीवाला पहुंचा। जिगर के टुकड़े को तिरंगे में लिपटा देख परिजन फफक पड़े। परिजनों को ढांढस बंधाने आए लोगों की भी आंखे छलक आईं। इससे माहौल पूरी तरह से गमगीन रहा। बुधवार दोपहर करीब 4 बजकर 30 मिनट पर 27 वर्षीय शहीद हमीर सिंह पोखरियाल का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। यहां मौजूद सेना के अधिकारियों और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री हरक सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद मेजर राहुल मिश्रा और 36 सैन्यकर्मियों के नेतृत्व में सेना के वाहन से पार्थिव शरीर को ऋषिकेश के भट्टोवाला, गुमानीवाला स्थित आवास कुंजा कॉलोनी पर ले जाया गया। यहां शहीद के अंतिम दर्शन को भारी संख्या में लोग पहुंचे। शहीद हमीर सिंह पोखरियाल का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा। माहौल उस समय गमगीन हो गया जब तिरंगे में लिपटे हमीर को देखकर पत्नी पूजा, मां राजकुमारी और छोटा भाई सुनील पोखरियाल फफक फफक रो पड़े। घर पर उमड़े लोगों की भी आंखे नम हो गई। लोगों ने शहीद हमीर सिंह पोखरियाल को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। हमीर पोखरियाल 2010 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। उनके पिता सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) में सब इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। मौके पर उपजिलाधिकारी हरगिरी, सर्वे कानूनगो पदमदत्त नौटियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास, समाजसेवी महावीर उपाध्याय, प्रधान सतीश रावत, सरोप सिंह पुंडीर, ज्योति सजवाण, मानवेंद्र कंडारी, विनोद पोखरियाल, नत्थी सिंह राणा, सुरेंद्र उनियाल, विपिन पंत, देवेंद्र बैलवाल, रजनीश शर्मा, संजीव चौहान, गोविंद सिंह रावत आदि मौजूद रहे।हमीर पोखरियाल अमर रहे के नारे गूंजे ऋषिकेश। बुधवार शाम करीब 6 बजे शहीद हमीर सिंह पोखरियाल का पार्थिव शरीर गुमानीवाला स्थित उनके आवास पहुंचा। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को जैसे ही सेना के वाहन से उतारा गया, तभी वहां मौजूद युवाओं ने जब तक सूरज चांद रहेगा हमीर तेरा नाम रहेगा के नारे लगाने शुरू कर दिए। भारत माता की जय, हमीर पोखरियाल तुम्हारा नाम रहेगा के गगनभेदी नारों से आसमान गुंजायमान रहा।आज अंत्येष्टि पूर्णानंद घाट मेंशहीद हमीर सिंह पोखरियाल के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि गुरूवार सुबह 10 बजे मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर होगी। सैन्य अधिकारी ने बताया कि शहीद का अंतिम संस्कार 9 अगस्त को सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। शहीद की अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे कुंजा कॉलोनी, गुमानीवाला स्थित आवास से शुरू होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें