ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशबारिश से ऋषिनगरी के स्नानघाट जलमग्न

बारिश से ऋषिनगरी के स्नानघाट जलमग्न

पर्वतीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से गंगा फिर उफना गई है। ऋषिनगरी के स्नानघाट दिनभर जलमग्न रहे। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी आई। शनिवार को गंगा दिनभर चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर...

पर्वतीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से गंगा फिर उफना गई है। ऋषिनगरी के स्नानघाट दिनभर जलमग्न रहे। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी आई। शनिवार को गंगा दिनभर चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर...
1/ 2पर्वतीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से गंगा फिर उफना गई है। ऋषिनगरी के स्नानघाट दिनभर जलमग्न रहे। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी आई। शनिवार को गंगा दिनभर चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर...
पर्वतीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से गंगा फिर उफना गई है। ऋषिनगरी के स्नानघाट दिनभर जलमग्न रहे। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी आई। शनिवार को गंगा दिनभर चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर...
2/ 2पर्वतीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से गंगा फिर उफना गई है। ऋषिनगरी के स्नानघाट दिनभर जलमग्न रहे। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी आई। शनिवार को गंगा दिनभर चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 17 Aug 2019 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्वतीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से गंगा फिर उफना गई है। ऋषिनगरी के स्नानघाट दिनभर जलमग्न रहे। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी आई। शनिवार को गंगा दिनभर चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर बही।

शनिवार को गंगा में डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी बहा। गंगा दिनभर चेतावनी के निशान से दस सेंटीमीटर ऊपर बही। जिससे ऋषिनगरी के स्नानघाट जलमग्न रहे और यात्रियों को स्नान में कठिनाई आई। जलस्तर बढ़ने पर स्थानीय प्रशासन ने गंगा तट पर बसे लोगों को सतर्क कर दिया। जबकि तीर्थनगरी के तटीय इलाके में बाढ़ नियंत्रण चौकी पर तैनात कर्मियों ने मुनादी करवाई। चीला शक्ति नहर में 22 हजार क्यूसेक पानी छोड़ चारों टरबाइनों से उत्पादन हो रहा है। पानी अधिक होने के कारण ऋषिकेश से हरिपुरकलां के बीच बसे लोगों को गंगा में न जाने की सलाह दी गई है। नायब तहसीलदार ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ नियंत्रण चौकियों पर तैनात कर्मियों को निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। फिलहाल गंगा चेतावनी निशान के आसपास बह रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें