ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपदक विजेताओं को किया सम्मानित

पदक विजेताओं को किया सम्मानित

श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज ने कार्यक्रम आयोजित कर 18वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। सोमवार को श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में...

पदक विजेताओं को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 09 Oct 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज ने कार्यक्रम आयोजित कर 18वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। सोमवार को श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने कहा कि मानसिक व शारीरिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। कहा कि खिलाड़ियों को सेना, सशस्त्र पुलिस एवं अन्य विभागों में सेवा का भी मौका मिलता है। मेजर गोविंद सिंह रावत ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में आयोजित हुई 18वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विद्यालय के आनंद यादव ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, 4000 मीटर, 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में कांस्य, अंजलि गुप्ता ने 400 रिले रेस में स्वर्ण, 200 मीटर में रजत व 100 मीटर में कांस्य, दीक्षा ने 3 किमी वॉक रेस में कांस्य, अभिषेक यादव ने कंट्री क्रास में कांस्य पदक जीता है। आनंद यादव और अंजलि गुप्ता का चयन नवंबर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस दौरान पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया। मौके पर यमुना प्रसाद त्रिपाठी, रंजन अंथवाल, विकास नेगी, एथलेटिक्स कोच प्रवीण रावत आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें