ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश तहसील में अब बत्ती गुल होने पर काम नहीं होंगे बाधित

तहसील में अब बत्ती गुल होने पर काम नहीं होंगे बाधित

तहसील में आवश्यक प्रमाणपत्र, कंप्यूटरीकृत खतौनी आदि कार्य से आने वाले लोगों को अब अचानक बत्ती गुल होने पर उसकी बहाली के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, विद्यत आपूर्ति बाधित होने पर तहसील में...

 तहसील में अब बत्ती गुल होने पर काम नहीं होंगे बाधित
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 07 Jul 2017 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील में आवश्यक प्रमाणपत्र, कंप्यूटरीकृत खतौनी आदि कार्य से आने वाले लोगों को अब अचानक बत्ती गुल होने पर उसकी बहाली के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, विद्यत आपूर्ति बाधित होने पर तहसील में कामकाज ठप हो जाता है, जिससे आमजन की फजीहत होती है। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तहसील में नया जनरेटर लग गया है।हिंदुस्तान ने छह जुलाई के अंक में बिजली गुल होने से तहसील में काम ठप रहा शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर हरकत में आए तहसील प्रशासन ने विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन से जनरेटर सेट की डिमांड की। जिला प्रशासन ने जनहित में शुक्रवार को दून से ऋषिकेश तहसील को 15 किलोवाट का नया जनरेटर उपलब्ध कराया। एसडीएम हरगिरी ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत जनरेटर सेट को चालू किया गया। जनरेटर से तहसील के महत्वपूर्ण अनुभाग ई-डिस्टिक केंद्र, कंप्यूटरीकृत खतौनी कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो, एसडीएम, तहसीलदार कक्ष को जोड़ा गया है। बताया कि अब विद्युत कटौती पर तहसील में जाति, आय, स्थायी निवास प्रमाण पत्र का कार्य बाधित नहीं होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें