ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशस्वामी चिदानंद सरस्वती ने योगी से की मुलाकात

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने योगी से की मुलाकात

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति संरक्षण, गंगा संरक्षण आदि पर चर्चा भी की। शनिवार को...

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने योगी से की मुलाकात
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 16 Jun 2018 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति संरक्षण, गंगा संरक्षण आदि पर चर्चा की। स्वामी चिदानन्द मुनि ने कहा कि वर्ष 2019 का प्रयाग कुंभ पूरे विश्व में स्वच्छ और हरित कुंभ के रूप में जाना चाहिए। स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 29 वर्ष पूर्व उत्तरप्रदेश से शुरू हुआ था। इसके बाद परमार्थ निकेतन और उत्तराखण्ड सरकार ने मिलकर इस महोत्सव को आगे बढ़ाया है। अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की 30 वीं वर्षगाठ पर विश्व के लगभग 121 देशों के योग जिज्ञाशुओं का आह्वान किया गया है। योग महोत्सव की 30वीं वर्षगांठ को प्रयाग में महाकुंभ पर मनाकर इस कुंभ को यादगार और ऐतिहासिक बना सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पौधरोपण, नदियों में गिरते नालों, प्रदूषण, पालिथिन पर प्रतिबंध एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति संरक्षण, गंगा संरक्षण आदि के लिए उनके द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें