ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशछात्रों को दी जाए एनईपी पाठ्यक्रम की जानकारी

छात्रों को दी जाए एनईपी पाठ्यक्रम की जानकारी

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में एनईपी पाठ्यक्रम की जानकारी नहीं होने से बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र परेशान हैं। उन्होंने महाविद्यालय...

छात्रों को दी जाए एनईपी पाठ्यक्रम की जानकारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 11 Nov 2022 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में एनईपी पाठ्यक्रम की जानकारी नहीं होने से बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र परेशान हैं। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन से एनईपी पाठ्यक्रम की जानकारी देने और नवनिर्मित शौचालय को खुलवाने की मांग की।

शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के नवनियुक्त प्राचार्य एमएस रावत को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि जानकारी के अभाव के चलते बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर में एनईपी पाठ्यक्रम को लेकर छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक सम सेमेस्टर के परीक्षा परीणाम घोषित नहीं किए गए हैं। महाविद्यालय परिसर में पुराना शौचालय क्षतिग्रस्त है और नवनिर्मित शौचालय को अभी तक खोला नहीं गया है। इससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को एनईपी पाठ्यक्रम की पूर्ण जानकारी देने, सम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने, नवनिर्मित शौचालय को जल्द खुलवाने, पुराने शौचालयों को स्वच्छ एवं दुरुस्त करने, विषम सेमेस्टर की कक्षाएं जल्द शुरू करवाने की मांग की। इस मौके पर गौरव राणा, विनायक, अमन शर्मा, शैलेश, निधि, दीया आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े