Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsStudent Union Elections Heat Up at Shri Dev Suman University Rishikesh
छात्र हितों के लिए अहम भूमिका निभाता है विद्यार्थी परिषद: प्रेमचंद

छात्र हितों के लिए अहम भूमिका निभाता है विद्यार्थी परिषद: प्रेमचंद

संक्षेप: श्रीदेव सुमन विवि, ऋषिकेश में 27 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चुनावी कार्यालय खोला। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनावी कार्यालय...

Mon, 22 Sep 2025 04:19 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेष
share Share
Follow Us on

श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में 27 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव के लिए चुनावी कार्यालय खोल दिया है। सोमवार को कोयल घाटी पर अभाविप के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और मेयर शंभू पासवान ने संयुक्त रूप से किया। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि छात्र हितों के लिये विद्यार्थी परिषद सदैव अपनी भूमिका निभाता है। विद्यार्थी परिषद में ज्ञान, चरित्र और एकता जैसी राष्ट्रवादी सोच को ध्यान में रखते हुए छात्र हितों के लिए संघर्ष किया जाता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने अभाविप से अध्यक्ष पद के उम्मीदरवार मयंक भट्ट और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि रोहित राम को अग्रिम शुभकामनाएं दी। मौके पर दर्जाधारी मंत्री सुरेंद्र मोंगा, जिला प्रचारक नितिन, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, भास्कर बिजल्वाण, अभाविप के जिला प्रमुख राम गोपाल रतूड़ी, नगर अध्यक्ष दिनेश पैन्यूली, कपिल गुप्ता, पूर्व विभाग संयोजक ताजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रांत प्रमुख कौशल बिजल्वाण, अनिरुद्ध शर्मा, नितिन सक्सेना, विवेक शर्मा, अभिषेक भट्ट आदि उपस्थित रहे।