Student Union Elections at Shri Dev Suman University Candidates Campaigning Intensely श्रीदेव सुमन विवि डिग्री कॉलेज में बनने लगा चुनावी माहौल, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsStudent Union Elections at Shri Dev Suman University Candidates Campaigning Intensely

श्रीदेव सुमन विवि डिग्री कॉलेज में बनने लगा चुनावी माहौल

श्रीदेव सुमन विवि ऋषिकेश में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। छात्र नेता और समर्थक अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं। 27 सितंबर को चुनाव होने हैं, जिसमें लगभग 2800 से 3000 छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 11 Sep 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
श्रीदेव सुमन विवि डिग्री कॉलेज में बनने लगा चुनावी माहौल

श्रीदेव सुमन विवि ऋषिकेश परिसर में छात्रनेता छात्रसंघ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। कॉलेज परिसर में छात्र नेताओं और संभावित प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रतिनिधियों की दावेदारी को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। गुरुवार को कॉलेज परिसर में छात्र नेताओं के समर्थक अपने संभावित प्रतिनिधियों के परिचय पत्र गले में लटकाकर घूमते नजर आए। वहीं कई संभावित प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं से अपील करते देखे गए। श्रीदेव सुमन विवि ऋषिकेश कॉलेज में चुनावी माहौल बनने लगा है। 27 सितंबर को चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद छात्र चुनाव में जुट गये है। कॉलेज में इन दिनों दाखिले को लेकर नए छात्र-छात्राएं लगातार पहुंच रहे हैं।

छात्र संगठन उनके आवेदन भरने और दाखिले को लेकर अन्य जरूरी मदद कर रहे हैं। कॉलेज में करीब साढ़े तीन हजार छात्र-छात्राएं हैं, जिसमें मतदान करने वालों की संख्या 2800 से 3000 के बीच रहती है। इसमें 65 फीसदी मतदाता छात्राएं हैं। इसलिये इस बार भी छात्राओं पर ही जीत का दारोमदार रहेगा। इसी को देखते हुये संभावित प्रत्याशी छात्राओं को अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं। इस बार छात्रसंघ में कोषाध्यक्ष और सह सचिव का पद छात्राओं के लिए आरिक्षत है। कॉलेज के निदेशक प्रो. एमएस रावत का कहना है कि परिसर में छात्रसंघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव समिति का गठन भी कर दिया जाएगा। जल्द चुनाव आचार संहिता भी लगा दी जायेगी। इसके बाद आईकार्ड धारक छात्र ही परिसर में प्रवेश कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।