हादसों को न्यौता दे रहे आवारा पशु
रानीपोखरी और आसपास के इलाकों में आवारा पशु हादसों का कारण बन रहे हैं। प्रशासन का ध्यान न देने के कारण दुकानदार और ग्राम प्रधान ने शिकायत की है। निजी खर्च से 300 पशुओं को गौशाला भेजा गया है, लेकिन...
आवारा पशु रानीपोखरी व आसपास के इलाकों में हादसे को न्योता दे रहे हैं। बावजूद इसके शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। भानियावाला-ऋषिकेश मुख्य मार्ग में आवारा पशु बीच सड़क पर घूमने रहते हैं और कई बार तो सड़क के बीच में बैठ जाते हैं। ऐसे में यह आवारा पशु कई बार सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं। दुकानदार आनंद सिंह ने बताया कि कई बार आवारा पशु गाड़ियों के आगे आ जाते हैं, इससे वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर जाता है। कहा कि आज कल रानीपोखरी से लेकर ऋषिकेश जंगल तक काफी संख्या में आवारा पशु हैं। प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि आए दिन आवारा पशु हादसे को न्योता दे रहे है, कई पत्र उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को भेजे गए हैं। मगर आज तक प्रशासन व सरकार ने कोई ध्यान नही दिया है। हमने अपने निजी खर्चे से लगभग 300 पशुओं को गौशाला में भिजवाया है। रानीपीखरी का हर क्षेत्रवासी आवारा पशु से परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।