ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशसीबीएसई बोर्ड----परीक्षा से तीन महीने पहले टीवी देखना छोड़ दिया

सीबीएसई बोर्ड----परीक्षा से तीन महीने पहले टीवी देखना छोड़ दिया

लगातार पांच घंटे पढ़ाई की तब पायी सफलता लगातार पांच घंटे पढ़ाई की तब पायी सफलता लगातार पांच घंटे पढ़ाई की तब पायी सफलता लगातार पांच घंटे पढ़ाई की तब पायी सफलता लगातार पांच घंटे पढ़ाई की तब पायी सफलता...

सीबीएसई बोर्ड----परीक्षा से तीन महीने पहले टीवी देखना छोड़ दिया
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 26 May 2018 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

एनडीएस स्कूल, श्यामपुर में इंटर वाणिज्य वर्ग में स्वधा गुप्ता ने सर्वाधिक 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए शौक छोड़ने पड़ते हैं। परीक्षा से तीन महीने पहले टीवी देखना छोड़ दिया और मोबाइल को हाथ तक नहीं लगाया। वह चार्टेड एकाउंटेंट बनना चाहती हैं। मेधावी छात्रा के पिता दीपक गुप्ता व्यवसायी हैं, जबकि माता रजनी गुप्ता गृहणी हैं। स्वधा तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत में स्वधा गुप्ता ने बताया कि जीवन में लक्ष्य साधने से ही मुकाम हासिल होता है। बताया कि परीक्षा से तीन महीने पहले टीवी देखना छोड़ पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाया। दो घंटे टयूशन और घर पर एकाग्रता से पांच घंटे नियमित पढ़ाई की, तब जाकर सफलता हासिल की। होनहार छात्रा ने बताया कि जीवन में यदि कुछ कर गुजरने का ठान लिया है तो उसके लिए कठिन परिश्रम जरूरी है। तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। बकौल स्वधा उनकी तमन्ना चार्टेड एकांउटेंट बनने की है, उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें