ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशशिक्षा के साथ खेल भी जरूरी: रोशन रतूड़ी

शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी: रोशन रतूड़ी

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला में दो दिवसीय तृतीय अंतरविद्यालयी बास्केटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन आचार्यकुलम, मां आनंदमयी, आरआईएस, अगापे मिशन, ओएसएन, विजडम ग्लोबल ने मुकाबले जीते। प्रतियोगिता में...

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला में दो दिवसीय तृतीय अंतरविद्यालयी बास्केटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन आचार्यकुलम, मां आनंदमयी, आरआईएस, अगापे मिशन, ओएसएन, विजडम ग्लोबल ने मुकाबले जीते। प्रतियोगिता में...
1/ 2ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला में दो दिवसीय तृतीय अंतरविद्यालयी बास्केटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन आचार्यकुलम, मां आनंदमयी, आरआईएस, अगापे मिशन, ओएसएन, विजडम ग्लोबल ने मुकाबले जीते। प्रतियोगिता में...
ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला में दो दिवसीय तृतीय अंतरविद्यालयी बास्केटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन आचार्यकुलम, मां आनंदमयी, आरआईएस, अगापे मिशन, ओएसएन, विजडम ग्लोबल ने मुकाबले जीते। प्रतियोगिता में...
2/ 2ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला में दो दिवसीय तृतीय अंतरविद्यालयी बास्केटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन आचार्यकुलम, मां आनंदमयी, आरआईएस, अगापे मिशन, ओएसएन, विजडम ग्लोबल ने मुकाबले जीते। प्रतियोगिता में...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 10 Oct 2019 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला में दो दिवसीय तृतीय अंतरविद्यालयी बास्केटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन आचार्यकुलम, मां आनंदमयी, आरआईएस, अगापे मिशन, ओएसएन, विजडम ग्लोबल ने मुकाबले जीते। प्रतियोगिता में नौ स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

गुरुवार को ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में अंतरविद्यालयी बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुनिकीरेती पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और स्कूल प्रबंधक मोहन डंग ने संयुक्त रूप से किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। खेलों से शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक विकास भी बढ़ता है। उन्होंने छात्रों को खेलों में रुचि रखने को प्रेरित किया है। पहले दिन अडंर-16 का पहला मैच आचार्यकुलम स्कूल और ओएसएन के बीच खेला गया। जिसमें आचार्यकुलम की टीम ने ओएसएन को 51-20 के स्कोर से हराया। दूसरे मैच में आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने फुटहिल्स एकेडमी को 51-2 के भारी अंतर से मात देकर जीत दर्ज की। तीसरे मैच में आरआईएस ने 17-4 के स्कोर से अगापे को हराया। चौथे मुकाबले में अगापे मिशन ने आनंदमयी को 9-2 के स्कोर से शिकस्त दी। पांचवां मैच ओएसएन और फुटहिल्स के बीच खेला गया। जिसमें ओएसएन ने 25-11 के स्कोर से फुटहिल्स को हराया। छठे मैच में विजडम ग्लोबल ने आरपीएस को 37-13 के स्कोर से मात देकर जीत दर्ज की। स्कूल प्रधानाचार्या डा. कोयली चक्रवर्ती ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे। मौके पर स्कूल कप्तान व सचिव सुमंत डंग, पीटीआई वाहिद अहमद, कोच अजय सती, रेफरी आजाद, आरती, शुचिता सोनी, सोनिका सचदेवा, ज्योति कोठियाल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें