ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशहफ्ते में दो दिन ऋषिकेश में बैठेंगे एसपी

हफ्ते में दो दिन ऋषिकेश में बैठेंगे एसपी

नए एसपी ग्रामीण हफ्ते में दो दिन ऋषिकेश कैंप कार्यालय में बैठेंगे। बुधवार और गुरुवार को वे यहां लोगों की समस्याएं सुनेंगे। एसपी ने शहर में लचर...

हफ्ते में दो दिन ऋषिकेश में बैठेंगे एसपी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 01 Feb 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

नए एसपी ग्रामीण हफ्ते में दो दिन ऋषिकेश कैंप कार्यालय में बैठेंगे। बुधवार और गुरुवार को वे यहां लोगों की समस्याएं सुनेंगे। एसपी ने शहर में लचर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए इसके लिये प्लान बनाने को कहा।

अब ऋषिकेश, रायवाला, रानीपोखरी थाना क्षेत्र की जनता को अपनी शिकायतों को लेकर देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। तहसील स्थित नई बिल्डिंग में एसपी ग्रामीण स्वंतत्र कुमार का कैंप कार्यालय बनाया जायेगा। यहां वे हफ्ते में दो दिन बुधवार और गुरुवार को बैठेंगे। सोमवार को कोतवाली ऋषिकेश में नए एसपी ग्रामीण स्वंतत्र कुमार ने इसकी जानकारी दी। बताया कि कुंभ मेले के लिए भरत विहार और चंद्रभागा पुल के नीचे वाहन पार्किंग बनाने पर विचार किया जा रहा है। ऋषिकेश में ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है। आये दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। लिहाजा जाम से निजात दिलाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान बनाया जायेगा, ताकि लोगों की आवाजाही सुगम हो सके। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल,कोतवाल रितेश साह, रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत, रानीपोखरी थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन- 2 आरएसके-3 ऋषिकेश कोतवाली में सोमवार को पुलिस की बैठक लेते एसपी ग्रामीण।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े