ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशटिहरी थौल कौथिग में दिखे लोक संस्कृति के रंग

टिहरी थौल कौथिग में दिखे लोक संस्कृति के रंग

टिहरी थौल कौथिग में लोक संस्कृति के विभिन्न रंग दिखे। दर्शक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवियों और पत्रकारों को...

टिहरी थौल कौथिग में दिखे लोक संस्कृति के रंग
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 18 Apr 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

डोईवाला। हमारे संवाददाता

टिहरी थौल कौथिग में लोक संस्कृति के विभिन्न रंग दिखे। दर्शक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

रानीपोखरी में टिहरी थौल कौथिग महोत्सव के चौथे दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने किया। उन्होंने उत्तराखंडी संस्कृति को संजोए रखने की इस पहल की प्रशंसा की। कार्यक्रम में कलाकारों ने लोक संस्कृति से जुड़े गीत और नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। छह बार मिस्टर इंडिया रहे महेश नेगी ने गढ़वाली गीत पर शरीर सौष्ठव प्रदर्शन किया। साथ ही उत्तराखंड परिधान म्यार पचछ्याण, महिला भजन कीर्तन मंडली, निंबू चम्मच दौड़ और ब्यूटी पार्लर प्रतियोगिता हुई।

समापन अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार ने महेश नेगी, बॉलीवुड कलाकार मनमोहन तिवारी, उत्तराखंडी कलाकार राजेन्द्र चौहान, प्राची पंवार, लोकगायक संजय भंडारी, कृष्णा चौहान, उत्तराखंड की सुपर हिट फिल्म घरजवै के अभिनेता बलराज नेगी, पत्रकार मनोहर काला, स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए ईश्वर शुक्ला, बेस्ट फोटोग्राफी के लिए मनीष अग्रवाल, सामाजिक कार्यों हेतु राममूर्ति ताई, भारत भूषण कौशल, बुद्धि प्रसाद शर्मा को सम्मानित किया गया।

मौके पर ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं, टिहरी स्मृति विस्थापित एक मंच अध्यक्ष विनोद उनियाल, कार्यक्रम संयोजक नरेश उनियाल, ऊषा नेगी, टीम उज्यालु अध्यक्ष विजयलक्ष्मी राणा, दिगंबर थपलियाल, करतार नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल, अभिषेक, मुकेश, लक्ष्मी डुंगरियाल, राजमती, श्वेता, नीमा, अर्चना, लक्ष्मी, सरोज, ज्योति, सोनाली, बसंती, मनोरमा, बाला, पूनम चमोली, शिवम, वंश, राजेंद्र आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें