ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशकोरोना संक्रमण से बचाव को जागरूक करेगी एसडीआरएफ टीम

कोरोना संक्रमण से बचाव को जागरूक करेगी एसडीआरएफ टीम

एसडीआरएफ मुख्यालय से सेनानायक ने टीम को किया रवाना एसडीआरएफ मुख्यालय से सेनानायक ने टीम को किया रवाना एसडीआरएफ मुख्यालय से सेनानायक ने टीम को किया रवाना एसडीआरएफ मुख्यालय से सेनानायक ने टीम को किया...

कोरोना संक्रमण से बचाव को जागरूक करेगी एसडीआरएफ टीम
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 15 Oct 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीआरएफ मुख्यालय से सेनानायक ने टीम को किया रवाना डोईवाला। हमारे संवाददाताएसडीआरएफ की टीम क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करेगी। बुधवार को एसडीआरएफ मुख्यालय से टीम को रवाना किया गया। डोईवाला के जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में सेनानायक तृप्ति भट्ट ने जागरूकता दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ द्वारा कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शहर से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक व्यापक स्तर पर प्रदेशवासियों को जागरूक किया जा रहा है। जिले में 70 हजार लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि टीम में दो चौपहिया वाहन व 10 दुपहिया वाहन शामिल है। इस दस्ते के प्रत्येक वाहन में एक इलेक्ट्रॉनिक वाइस सिस्टम लगाया गया है, जिसमें कोविड-19 एवं ट्रैफिक संबंधित बातों को वॉइस कैप्सूल क्लिप को बेहद रोचक एवं आकर्षक तरीकों से प्रस्तुत किया गया है। मौके पर सहायक सेनानायक कमल सिंह पंवार, सहायक सेनानायक अनिल कुमार शर्मा, निरीक्षक वेदप्रकाश भट्ट, उप निरीक्षक भूपेंद्र गुसाई, उप निरीक्षक प्रमोद रावत, उप निरीक्षक नीरज शर्मा, उप निरीक्षक विजय रयाल आदि उपस्थित थे। फोटो कैप्शन 15 आरएसके 7- बुधवार को जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती सेनानायक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें