मुनिकीरेती से नौवीं की छात्रा लापता
एक नौवीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल नहीं पहुंची, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बेटी को अज्ञात ने बाइक पर बैठाकर ले गया है।
घर से स्कूल के लिए निकली एक नौवीं की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि छात्रा स्कूल नहीं पहुंची। पूछताछ में पता चला कि अज्ञात उसे बाइक पर बैठाकर ले गया है। पीड़िता पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसपर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 13 वर्षीय नाबालिग बुधवार सुबह सात बजे घर से तैयार होकर स्कूल गई थी। बेटी को बाइक सवार बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि अज्ञात की पहचान के लिए घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर की भी जांच की जा रही है। जल्द ही नाबालिग को बरामद कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।