ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशश्रीभरत भगवान की शोभायात्रा में उमड़े शहरवासी

श्रीभरत भगवान की शोभायात्रा में उमड़े शहरवासी

संत मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी में वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद पतंग उड़ाकर आनंद...

श्रीभरत भगवान की शोभायात्रा में उमड़े शहरवासी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 29 Jan 2020 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

संत मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी में वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद पतंग उड़ाकर आनंद उठाया। बुधवार को मालवीयनगर स्थित संत मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी में वसंत पंचमी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों व शिक्षकों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। स्कूल प्रबंधक अमित जायसवाल ने बच्चों को वसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया। प्रधानाचार्या रीना जायसवाल ने कहा कि यूं तो भारत में छह ऋतुएं होती हैं, लेकिन बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। इस दौरान बच्चों के बीच पंतगबाजी करवाई गई, जिसमें बच्चों ने आनंद उठाया। मौके पर सुमन भट्ट, प्रियंका सिंह, वसुधा, सौम्या, मीनाक्षी, शिल्पा, गीता यादव, सुबोधनी, पूजा, राधा, सुमन नेगी, संगीता आदि उपस्थित थे।फोटो कैप्शन 30 आरएसके 10- बुधवार को संत मदर टेरेसा चिल्ड्रेन एकेडमी में पतंगबाजी में शिरकत करते बच्चे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें