ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशउद्योगों में अनुसूचित और पिछड़ी जाति को मिले आरक्षण

उद्योगों में अनुसूचित और पिछड़ी जाति को मिले आरक्षण

राष्ट्रीय दलित जागरण मंच की मुख्यमंत्री से मांग, सौंपा ज्ञापनराष्ट्रीय दलित जागरण मंच की मुख्यमंत्री से मांग, सौंपा ज्ञापनराष्ट्रीय दलित जागरण मंच की मुख्यमंत्री से मांग, सौंपा...

उद्योगों में अनुसूचित और पिछड़ी जाति को मिले आरक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 16 Dec 2019 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने प्रदेश में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में अनुसूचित व पिछड़ी जाति को आरक्षण दिए जाने की मांग की है। मामले में मंच कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रेमलाल को सौंपा।सोमवार को राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. कदम सिंह बालियान के नेतृत्व में मंच कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कृष्णानगर कॉलोनी को राजस्व ग्राम घोषित और नगर निगम में शामिल करने, उत्तराखंड में स्थापित किसी एक विश्वविद्यालय का नाम बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के नाम पर करने, उत्तराखंड में घरेलू विद्युत आपूर्ति का बिल प्रतिमाह दिए जाने, नौकरी में आरक्षण को पूर्ववत रखने, ऋषिकेश के अंदिर लीसा रोड पर मीट व्यापारियों को पुनर्स्थापित करने, प्रदेश में चल रहे उद्योगों में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति को आरक्षण देने आदि सहित सात सूत्रीय मांगे की। मौके अजय सिंह मनिहारिया, पुरुषोत्तम, ओम सिंह पंवार, लविश, महेश, मंजू देवी, विरेंद्र, दीपा देवी, जयदीप, ओमप्रकाश, कुलदीप, अजय, आकाश, अनिल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें