Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशSalary should be given to the hospital 39 s sub-panel workers soon

चिकिल्सालय के उपनल कर्मियों को जल्द वेतन दिया जाए

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में तैनात 11 स्वास्थ्य उपनल कर्मियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिलने पर भाजपाइयों ने नाराजगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 4 Aug 2024 01:00 PM
share Share

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में तैनात 11 स्वास्थ्य उपनल कर्मियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिलने पर भाजपाइयों ने नाराजगी जताई। रविवार को डीजी हेल्थ डॉ. तारा आर्य और सीएमओ डॉ. संजय जैन से वार्ता कर भाजपाइयों ने इन कर्मियों को जल्द वेतन देने की मांग की। इस पर डीजी हेल्थ ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के उपनल कर्मियों को जल्द वेतन देने के निर्देश दिए।
वार्ता के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में तैनात 11 स्वास्थ्य उपनल कर्मियों को बीते पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। पांच महीने से वेतन न मिलने से इन स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार पर भुखमरी, आर्थिक व अन्य पारिवारिक समस्याओं के संकट के बादल छा गए हैं। जबकि यह निरंतर लगातार दिन-रात नियम अनुसार अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में उनके योगदान को किसी भी दशा में नकारा नहीं जा सकता है। एक तरफ जहां स्वास्थ्य कर्मियों की लगातार कमी बनी हुई है, वहीं इनका पांच माह से वेतन न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। डीजी हेल्थ ने कहा कि जल्द ही मामले का समाधान किया जाएगा। मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, जितेंद्र पाल पाठी, नर्सिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जगवार सिंह, अमनदीप नेगी, रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत, विवेक शर्मा, विशाल शाही, अभिनव पाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें