ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशसुरक्षा मानकों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

गुरुग्राम के स्कूल में हुई मासूस छात्र की हत्या से सबक लेते हुए स्थानीय पुलिस ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्यों को स्कूलों में सुरक्षा के मानक पूरे करने के निर्देश दिए हैं।...

सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
ऋषिकेश। हमारे संवाददाता,रिषिकेषWed, 04 Oct 2017 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम के स्कूल में हुई मासूस छात्र की हत्या से सबक लेते हुए स्थानीय पुलिस ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्यों को स्कूलों में सुरक्षा के मानक पूरे करने के निर्देश दिए हैं। हिदायत भी दी कि कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल की मान्यता भी रद हो सकती है।बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने शहर और समीपवर्ती क्षेत्रों में संचालित स्कूल और कालेज के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों की बैठक ली। बैठक में स्कूलों में सुरक्षा के इंतजामों पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी स्कूलों के रिसेप्शन, गैलरी और शौचालय के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। छात्रों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों और समस्त कर्मचारियों का सत्यापन भी कराएं। स्कूल प्रबंधन अभिभावकों के साथ मीटिंग कर उन्हें उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए सुरक्षा के मानकों की जानकारी दें और जागरूक करें।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार से एक-एक उपनिरीक्षक स्कूलों में पहुंच कर सुरक्षा के मानकों की जांच करेंगे। कमी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्रों की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हेमंत खंडूड़ी, आरपीएस प्रधानाचार्य एसएस भंडारी, प्रबंधक माडर्न स्कूल हरगोविंद जुयाल, शांता राणा आदि मौजूद रहे।....................फोटो कैप्शन 05 आरएसके 03 : आरपीएस स्कूल में बुधवार को आयोजित बैठक में स्कूल प्रबंधकों को सुरक्षा मानकों की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें