Rishikesh Weather Update Rain and Cold Increase Chill Markets Quiet रिमझिम बारिश ने ऋषिकेश में बढ़ाई ठिठुरन, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRishikesh Weather Update Rain and Cold Increase Chill Markets Quiet

रिमझिम बारिश ने ऋषिकेश में बढ़ाई ठिठुरन

ऋषिकेश में शुक्रवार को रिमझिम बारिश हुई, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश के कारण बाजार में सन्नाटा रहा, जबकि गेहूं की फसल के लिए यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 27 Dec 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on
रिमझिम बारिश ने ऋषिकेश में बढ़ाई ठिठुरन

तीर्थनगरी ऋषिकेश में शुक्रवार को रिमझिम बारिश होने से ठिठुरन बढ़ गई। आसमान में दिनभर बादल छाये रहे। इसके चलते सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। ठंड के चलते ऋषिकेश में न्यूनतम पारा दस डिग्री तथा अधिकतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तीर्थनगरी ऋषिकेश में पिछले कुछ दिनों से सामान्य ठंड देखने को मिल रही थी। मगर शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखा। शुक्रवार को पूरे दिन तीर्थनगरी क्षेत्र में बादल छाए रहे। दिन के समय यहां रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो लगातार होती रही। जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गई। दोपहर बाद तेज हवा चलने लगी। बारशि और हवा के मिश्रण ने ठंड को और अधिक बढ़ाने का काम किया। देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। शुक्रवार को दिनभर रिमझिम बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश सुबह से लेकर शाम तक होने से तापमान मे गिरावट आई और पारा लुढ़क गया। ठंड से बचने के लिए जगह जगह लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। बारिश के चलते आसपास के टिन शेड, इमारतों और दुकानों की आड़ में राहत लेते नजर आए।

बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

शुक्रवार को बारिश के चलते बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि दिन में बारिश के बावजूद लोग रोजमर्रा के कामकाज वाले लोग गर्म कपड़ों में घर से निकले। मगर, अधिकांशतया जिन बाजारों में भीड़भाड़ रहती थी, वहां अपेक्षा से काफी कम लोग ही नजर आए।

गेहूं की फसल के लिए अच्छी रही बारिश

डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र में सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। जिससे लोग अपने घर में ही रहने पर मजबूर है। साथ ही काफी समय बाद हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए संजीवनी साबित हो रही है। डोईवाला के कृषि अधिकारी डीएस असवाल ने कहा कि इस समय बारिश से गेंहू की फसल को लाभ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।