Rishikesh NCC Cadet Mahi Selected for Delhi Army Camp थल सैनिक कैंप के लिए चयनित हुई माही, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRishikesh NCC Cadet Mahi Selected for Delhi Army Camp

थल सैनिक कैंप के लिए चयनित हुई माही

ऋषिकेश की एनसीसी कैडेट माही का चयन दिल्ली में होने वाले थल सैनिक कैंप के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने उनके प्रयासों की सराहना की। माही ने परेड और अन्य गतिविधियों में भाग लिया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 30 Aug 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
थल सैनिक कैंप के लिए चयनित हुई माही

ऋषिकेश की एनसीसी कैडेट माही का चयन दिल्ली में होने वाले थल सैनिक कैंप के लिए हुआ है। श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज प्रशासन ने माही के चयन पर खुशी जताई है। श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय की एनसीसी कैडेट माही का चयन टीएससी (थल सैनिक कैंप) के लिए हुआ है, जो दिल्ली में जल्द आयोजित होगा। उन्होंने माही को बधाई देते हुए कहा कि माही ने बहुत मेहनत और कठोर परिश्रम से ये सफलता हासिल की है। सीनियर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि माही निरंतर परेड में हिस्सा लेती थी।

सभी गतिविधियों में बढ़कर प्रतिभाग करती थी। उनका चयन फायरिंग के लिए हुआ है, जो अपने आप में विद्यालय के लिए गौरव की बात है। एनसीसी अधिकारी विकास नेगी ने कहा कि एनसीसी में टीएससी कैंप (थल सैनिक कैंप) एक राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता शिविर है, जो एनसीसी कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण और विभिन्न प्रतियोगिताओं का अवसर प्रदान करता है। जिसमें शारीरिक योग्यता, निशानेबाजी और बाधा दौड़ जैसे आयोजन शामिल होते हैं। मौके पर संजीव कुमार रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।