Rishikesh Bar Association Announces Annual Election Process with 27 Nomination Forms Sold अध्यक्ष पद के लिए बिके चार नामांकन फार्म, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRishikesh Bar Association Announces Annual Election Process with 27 Nomination Forms Sold

अध्यक्ष पद के लिए बिके चार नामांकन फार्म

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 27 फार्म खरीदे गए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार और महासचिव पद के लिए आठ नामांकन हुए। चुनाव 16 दिसंबर को होंगे, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 3 Dec 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष पद के लिए बिके चार नामांकन फार्म

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन विभिन्न पदों के लिये 27 फार्म खरीदे गए। अध्यक्ष पद के लिए चार और महासचिव पद के लिए आठ अभिवक्ताओं ने नामांकन फार्म खरीदे। चुनाव 16 दिसंबर को होंगे। बार एसोसिएशन ऋषिकेश में करीब 417 अधिवक्ता मतदान करेंगे। बार एसोसिएशन ऋषिकेश में वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को 27 अधिवक्ताओं ने नामांकन फार्म खरीदे। अध्यक्ष पद को राजेन्द्र सिंह सजवाण, सुनील नवानी, अजय सिंह, मुकेश शर्मा, महासचिव पद को कपिल शर्मा, राज कौशिक, शैलेन्द्र सेमवाल, रोहित गुप्ता, मनीष बिज्लवाण, आरती, अजय कुमार एवं भूपेन्द्र कुकरेती ने फार्म खरीदे। उपाध्यक्ष पद को अमित अग्रवाल, नरेन्द्र रांगड़, पुष्कर चंद्र, देवेन्द्र सेमवाल, तारा राणा, सहसचिव को कुलदीप रावत, अमित कुकरेती, मनीष राजपाल, पुस्तकालय पद के लिए अंजु, मोहित शर्मा, तनुज कुमार, ऑडिटर पद के लिए याश्पाल गंगावत, कमलेश कुमार व संजय भटनागर ने नामांकन फार्म खरीदे। बुधवार को नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। पांच दिसंबर को आपत्ति एवं अपील की जा सकेगी। सात दिसंबर को नामांकन पत्र वापसी का दिन रखा गया है। इसी दिन अंतिम सूची जारी की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान और अपराह्नन तीन बजे से मतगणना शुरू होगी। इसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। जबकि 19 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। चुनाव कार्यकारिणी में ऋषि अंथवाल, नरेश कुमार शर्मा, पवन शर्मा, राघवेन्द्र भटनागर शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।