Rescue Operation Villagers Save Pythons in Doon Valley जंगल से सटे गांवों में अजगर निकलने से दहशत में लोग, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRescue Operation Villagers Save Pythons in Doon Valley

जंगल से सटे गांवों में अजगर निकलने से दहशत में लोग

जंगल के पास रहने वाले ग्रामीणों को अजगरों की आमद से परेशानी हुई। डोईवाला के तीन क्षेत्रों में अजगरों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ा गया। समाजसेवी विजय कुमार ने साहस दिखाते हुए तीन अजगरों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 12 Sep 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
जंगल से सटे गांवों में अजगर निकलने से दहशत में लोग

जंगल से सटे क्षेत्रों में वन्य जीवों की आमद से ग्रामीण परेशान हैं। शुक्रवार को डोईवाला के तीन अलग अलग क्षेत्रों में अजगर निकले। ग्रामीणों ने तीनों जगहों पर अजगर का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ा। डोईवाला के सिमलास ग्रांट, झडौंद और शक्तिवाला में अजगर निकलने की घटनाएं हुई। झड़ौंद में अंकित राजपूत के घर बीते गुरूवार शाम ग्रामीणों को अजगर दिखा, जिसके बाद समाजसेवी विजय कुमार ने साहस का परिचय देते हुए अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। वहीं देर रात शक्तिवाला में ग्रामीण प्रशांत बसेड़ा और सिमलास ग्रांट में विनीत राजपूत के घर अजगर निकलने की घटनाएं हुई।

सूचना मिलने पर समाजसेवी विजय कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने अजगर का रेस्क्यू कर उसे दूर जंगल में छोड़ दिया। सभासद विनीत राजपूत ने बताया कि उन्होंने वन विभाग को सूचना दी थी, परन्तु वहां से कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद विजय कुमार मौके पर पहुंचे और अजगरों को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। उन्होंने विजय कुमार के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए मांग की है कि वन विभाग को विजय कुमार को सम्मानित करना चाहिए। समाजसेवी विजय कुमार द्वारा एक ही दिन में तीन अजगरों को रेस्क्यू किया जाना न केवल एक साहसिक कदम है, बल्कि इससे गांव के लोगों में राहत और सुरक्षा की भावना भी उत्पन्न हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि ये अजगर कई दिनों से घरों के आस-पास दिखाई दे रहे थे और छोटे पालतू जानवरों को अपना निवाला बनाने के उद्देश्य से घूम रहे थे। रात्रि में छिपकर शिकार करने की इनकी प्रवृत्ति से गांव में भय का माहौल था। कई बार पहले भी अजगर ग्रामीण क्षेत्रों में अपना शिकार कर चुके हैं। भारी बरसात के चलते जंगल क्षेत्र से गांव की ओर आए यह अजगर पालतू पशुओं को निशाना बनाने के उद्देश्य से ही गांव में आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।