ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशढोल दमाऊं की थाप पर धर्म ध्वजा स्थापित

ढोल दमाऊं की थाप पर धर्म ध्वजा स्थापित

महाकुंभ में देवडोलियों के गंगा स्नान पर्व के मद्देनजर गुरुवार को त्रिवेणीघाट और सिद्धपीठ भद्रकाली मंदिर ढालवाला में धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। ढोल...

ढोल दमाऊं की थाप पर धर्म ध्वजा स्थापित
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 25 Feb 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

महाकुंभ में देवडोलियों के गंगा स्नान पर्व के मद्देनजर गुरुवार को त्रिवेणीघाट और सिद्धपीठ भद्रकाली मंदिर ढालवाला में धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। ढोल दमाऊं की थाप और वैदिक मंत्रोच्चार से समूचा वातावरण गुंजायमान रहा।

श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति का 24 अप्रैल को हरिद्वार और 25 अप्रैल को ऋषिकेश में देवडोलियों का गंगा स्नान कार्यक्रम है। इसके तहत गुरुवार को समिति अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी के नेतृत्व में समिति सदस्य त्रिवेणीघाट पर एकत्रित हुए।

स्नान पर्व को लेकर त्रिवेणीघाट पर पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप के बीच बदरीनाथ और हनुमान धर्मध्वजा की स्थापना की गई। संस्कृत छात्रों ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर स्वास्ती वाचन, विष्णु सहस्रनाम और हनुमान चालीसा का पाठ किया। समिति संयोजक संजय शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष कई प्रांतों से देव डोलियां गंगा स्नान के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंच रही हैं। देव डोलियों के साथ उनके निशान भी अमृतमय कुंभ स्नान करेंगे। वहीं, अपराह्न 3 बजे ढालवाला स्थित भद्रकाली मंदिर में धर्म ध्वजा स्थापित की गई। मौके पर भरत मंदिर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, स्वामी कृष्णकांत, महामंडेश्वर ईश्वरदास, विजय स्वरूप, महंत लोकेश दास, राज्यमंत्री भगतराम कोठारी, पूर्वमंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, धीरेंद्र रांगड़, आशाराम व्यास, वेदप्रकाश शर्मा, ज्योति सजवाण, डीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, सरोज डिमरी, ऊषा रावत, राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, रवि शास्त्री, विनोद शर्मा, रामकृष्ण भट्ट, महंत रविंद्र पुरी, द्वारिका बिष्ट, सरोजनी थपलियाल, हर्षमणी व्यास, प्यारेलाल जुगरान, राकेश मियां, अनिता तिवाड़ी, ऊषा जोशी, विशालमणि पैन्यूली, दीपक रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें