ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशनए आवासीय भवन कर की दरें कम की जाएं

नए आवासीय भवन कर की दरें कम की जाएं

नगर निगम में आवासीय भवन कर की नई निर्धारित दरें कम करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। गंगानगर के लोगों ने निगम में हुंकार भरी। उन्होंने मेयर अनिता ममगाईं से नई दरों पर पुनर्विचार कर उसे 50 प्रतिशत कम...

नए आवासीय भवन कर की दरें कम की जाएं
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 14 Nov 2019 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम में आवासीय भवन कर की नई निर्धारित दरें कम करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। गंगानगर के लोगों ने निगम में हुंकार भरी। उन्होंने मेयर अनिता ममगाईं से नई दरों पर पुनर्विचार कर उसे 50 प्रतिशत कम करने की गुहार लगाई। मेयर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गुरुवार को नगर निगम के वार्ड 20 और 21 के लोग हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नगर निगम के लागू नए आवासीय भवन की दरों को अव्यहारिक बताया। मेयर अनिता ममगाईं को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि गंगानगर, सोमेश्वर नगर क्षेत्र में मध्यम वर्गीय परिवार निवास करते हैं, जो निगम की वर्तमान में भवन कर निर्धारित दर का भुगतान करने में असमर्थ है। लिहाजा नई दरों पर पुनर्विचार करते हुए इनको 50 प्रतिशत कम करें। नगर पालिका ऋषिकेश के पूर्व उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान के नेतृत्व में क्षेत्रवासी नगर निगम पहुंचे। बताया कि क्षेत्र में 10 प्रतिशत ही 6 मीटर तक की सड़कें हैं, जबकि 90 प्रतिशत सड़कें 3 से 4 मीटर चौड़ी हैं। उन्होंने नए भवन कर की दरों को जनहित में कम कर जनता को राहत देने की मांग की है। मेयर ने मामले में जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।इस मौके पर पूर्व सभासद बृजपाल राणा, दिनेश रावत, आरडी गौनियाल, एमएस नेगी, विक्रम सुरियाल, राजेंद्र कुलियाल, सत्यप्रकाश पंत, एसएस कैंतुरा, आशीष नवानी, भोपाल नेगी, शारदा, पुष्पा पंत, देवेश्वरी, मधु जैन, शीला देवी, किरन रावत, सुनीता भंडारी, राजेश्वरी, हरेंद्र शर्मा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें